युवा चेतना यात्रा के दौरान बड़ापुरा, बड़ेरी, पाली, चाचर एवं गढ़ा में युवाओं के साथ बैठकें आयोजित
भिण्ड 16 दिसम्बर। पर्यावरण का हमारे जीवन में खास महत्व है। मनुष्य इससे लगातार सम्पर्क में रहता है इसलिए ये मनुष्य के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालते हैं। इसलिए हमें इसके संरक्षण की आवश्यकता है। यह बात नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरपुरा एवं मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमा के सहयोग से ग्राम रमा में आयोजित युवा चेतना यात्रा कार्यक्रम के दौरान युवाओं से चर्चा करते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कही।
उन्होंने समझाते हुए कहा कि पर्यावरण उन सभी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक कारकों की समष्टिगत एक इकाई है, जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप, जीवन और जीविता को तय करते हैं। पर्यावरण मनुष्य के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालता है, इसलिए उसके सरंक्षण करना हमारा दायित्व है। इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। उन्होंने बच्चों के अधिकार पर भी खुलकर चर्चा की। मेंटर जितेन्द्र सिंह ने जल संरक्षण विषय पर जल के महत्व को बताया, उन्होंने राजस्थान में पानी की समस्या को उदाहरण देते हुए बच्चों को समझाया। छात्राओं और छात्र के साथ प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता भी कराई। अध्यापक मुकेश यादव ने नशा मुक्ति पर अपना विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इसके उपरांत युवा चेतना यात्रा जौरी अहीर, परियाया, बरकापुरा, मधैयापुरा, भगवंत पुरा, हमीरापुरा पहुंची जहां युवाओं के साथ बैठकें की गईं।







