जिनके वाहन नो रिकार्ड फाउंड आ रहे हैं वे अपने दस्तावेज सात दिवस में जिला परिवहन कार्यालय में जमा कराएं

भिण्ड, 15 दिसम्बर। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती स्वाति पाठक ने आवेदकों को सूचित किया है कि ऑनलाईन जिन आवेदकों के वाहन किसी भी कारण से नो रिकार्ड फाउंड आ रहा हैं या लॉक की स्थिति में हैं, वे लोग जिला परिवहन कार्यालय भिण्ड में सात दिवस के अंदर अपने समस्त दस्तावेज जमा करें, जिससे उनकी शिकायत का निराकरण किया जा सके या देय अवधि अर्थात सात दिवस में आवेदन न आने पर किसी भी लंबित नश्ती/ प्रकरण में जिला परिवहन कार्यालय भिण्ड जिम्मेदार नहीं होगा, इस स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।