विकलांग बल राज्य सचिव ने लहार एसडीएम लहार को सौंपा दो सूत्रीय ज्ञापन

भिण्ड, 14 दिसम्बर। विकलांग बल राज्य सचिव सौरभ बघेल ने लहार के विकलांग बंधुओ कें अनुरोध पर बुधवार को भिण्ड से लहार पहुंचकर एसडीएम को दो सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लहार विकलांग जन की पहली प्रमुख मांग है कि लहार तहसील में विकलांग जनों के लिए यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड बनबाने के लिए शिविर लगाया जाए, अभी लहार क्षेत्र के विकलांग जन कार्ड बनबाने के लिए भिण्ड जाते हैं, उनको भिण्ड जाने में बहुत सी समस्यायों का सामना करना पड़ता है। दूसरी मांग लहार नगर में विकलांग बंधुओं के बीपीएल कार्ड बनवाए जाएं, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। ज्ञापन देने वालों में के लिए विकलांग बल के चंबल उपाध्यक्ष अशीन खान, नगर अध्यक्ष संजय, रविन्द्र परिहार, लल्लू खान, शिवराज उर्फ सौरभ, प्रहलाद प्रजापति, धर्मेन्द्र बघेल आदि प्रमुख हैं।