प्रौढ़ ने घर में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 14 दिसम्बर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम शिकारपुरा में एक प्रोढ़ व्यक्ति ने अपने घर के आंगन में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फूलसिंह पुत्र मोतीलाल दौहरे उम्र 30 साल निवासी ग्राम शिकारपुरा मंगलवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि आज उसके घर के सभी लोग बाहर गए थे, बड़ा भाई कमल सिंह दौहरे उम्र 45 साल घर में अकेला था, इसी दौरान उसने आंगन में लगे नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर लिया है।