दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 11 जुआरी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 14 दिसम्बर। जिले के दबोह एवं मिहोना थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों हारजीत का दांव लगा रहे कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल सात हजार से अधिक रकम बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना पुलिस को मंगलवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हाईस्कूल ग्राउण्ड के पीछे दबोह में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 4135 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम जावेद खान, मुन्नालाल शाक्य, प्रशांत परिहार, देवेश कौरव, ऐहसान खान, सागर खान, बॉनी कौरव निवासीगण कस्बा दबोह बताए हैं। इसी प्रकार मिहोना थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर में नरिया वाले बाबा के पास वार्ड क्र.पांच मिहोना में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण मिथुन वाल्मीक, कालू वाल्मीक, छोटू वाल्मीक, बाबू जाटव निवासीगण वार्ड क्र.पांच मिहोना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2970 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है।