कार-बाईक की भिड़न्त में पत्नी की मौत, पति घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 14 दिसम्बर। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराकलां के आगे करन सिंह के कुआ के पास भिण्ड-लहार रोड पर कार ने बाईक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जयपाल सिंह पुत्र प्रेमसिंह यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम परसोना, थाना ऊमरी ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार को उसके जीजा अपनी मोटर साइकिल पर बहिन शीला को बिठाकर भिण्ड की ओर जा रहे थे, तभी ग्राम बाराकलां के आगे करन सिंह के कुआ के पास भिण्ड-लहार रोड पर सामने से आ रही वेन्यू कार क्र. एम.पी.07 सी.एच.6185 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी की बहिन व जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान बहिन शीला की मौत हो गई।