तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 16 अगस्त। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकलोनी में तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को जान से मारने की नीयत से फरसे से हमला कर दिया। जिससे उसका बांया कान कट गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लाला उर्फ अमरदीप पुत्र छोट उर्फ अवधेश तोमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम बरेह, थाना अंबाह, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में वह ग्राम अकलोनी में आया था, जहां गांव में ही रहने वाले आरोपीगण ब्रजमोहन, ब्रजनंदन एवं सत्ते भदौरिया ने उसे पवन भदौरिया के घर के पास घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना यिका तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर फरसे से हमला कर दिया। जिससे उसका बांया कान कट गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।







