राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की तैयारी का कलेक्टर एवं एसपी ने लिया जायजा

गौरी सरोबर का भ्रमण कर अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया

भिण्ड, 07 दिसम्बर। कयाकिंग कैनोइंग एमेच्योर मप्र एसोसिएशन द्वारा शहर में गौरी सरोबर पर आगामी 10 से 12 दिसंबर तक राज्य स्तरीय बैगन वोट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान गौरी सरोवर स्थित बोट क्लब पहुंचे। उनके साथ भिण्ड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, सीएसपी श्रीमती निशा रेड्डी, मुख्य नपा अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं एसपी ने बोट क्लब संरक्षक राधेगोपाल यादव द्वारा तैयारी की गई कार्यक्रम की रुपरेखा को देखा और साथ में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं खेल विभाग से रामबाबू कुशवाह को सहयोग के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ड्रैगन बोट पर अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ों का मनोबल भी बढ़ाया और बालक-बालिकाओं के दिनभर चलने वाली अभ्यास में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी। सुबह-शाम कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए भी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की। इस अवसर पर नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि एवं पार्षदगण भी मौजूद थे।