पहली बार चारों शंकराचार्य एक स्थान पर होंगें एकत्रित

राघुनाथजी मन्दिर खनेता धाम पर महाकुंभ 30 जनवरी से

भिण्ड, 07 दिसम्बर। रघुनाथ जी मन्दिर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण महाराज द्वारा साकेतवासी श्री विजयराम दासजी महाराज के 25वी वर्षी रजत जयंती के रूप में मनाई जाएगी।
रघुनाथ जी मन्दिर खनेता धाम पर पत्रकार वार्ता में महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दासजी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म के महासम्मेलन का शुभारंभ 30 जनवरी से होगा तथा समापन छह फरवरी को होगा। नौ दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन दो लाख श्रृद्धालु उपस्थित होकर अध्यात्म की गंगा में डुबकी लगाएंगे। यहां रोजना सभी के भोजन व आवास की व्यवस्था की जाएगी। हिन्दुस्तान में उज्जैन, नासिक, प्रयागराज एवं काशी में कुंभ का आयोजन किया जाता है, लेकिन खनेता धाम में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चारों शंकराचार्य उपस्थित होंगे। यहां शंकराचार्य श्री रामानंदाचार्य, निम्बरचार्य उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ में 29 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गोहद के बड़ा बाजार स्थित रघुनाथ जी के मन्दिर से आरंभ होगी एवं खनेताधाम आकर समापन होगी। यहां 108 कुण्डीय यज्ञ का भी आयोजन होगा, इसके लिए नौ मंजिल की यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है। 10 दिसंबर से यज्ञशाला का निर्माण शुरू होगा, जो एक माह में पूरा होगा। जिसे राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में यह प्रथम अवसर है जब चारों शंकराचार्य एक स्थान पर एकत्रित होंगे, यह सौभाग्य खनेताधाम की पावन भूमि को मिला है।

खनेता मे यह होंगे मुख्य आयोजन

श्री रघुनाथ मन्दिर खनेता में आगामी 30 जनवरी से छह फरवरी 2023 तक 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ, शतचण्डी महयज्ञ, श्री रामार्चा महायज्ञ, श्री अष्टोत्तरशत श्रीमद भागवत मूल पारायण, श्रीअष्टोत्तरशत श्रीराम चरित्र मानस मूल पारायण, श्रीमद् बाल्मीकी रामायण मूल पाठ, श्री अष्टादस पुराण मूल पारायण, श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ, श्री जगत्गुरू आचार्य संत प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रासलीला, श्रीराम कथा पर संस्कृत संगोष्ठी होगी।