भारौली थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
भिण्ड, 01 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला भिण्ड अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भारौली उपनिरीक्षक अनीता गुर्जर एवं उनकी टीम ने जान से मारने की नीयत गोली चलाने वाले आरोपी को 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 28 नवंबर को फरियादी अनिल कुमार त्यागी को गोली से जलने की रिपोर्ट पर से मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्र.70/22 धारा 307, 294 भादंवि के आरोपी सुनील शर्मा निवासी गोरम को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मणपुरा-मढेपुरा रोड पर से भारौली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने लाई। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भारौली उप निरीक्षक अनीता गुर्जर, कार्यकारी एसआई मेहताब सिंह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक राजवीर, आरक्षक गौरव, धर्मेन्द्र, मोहित, विजय, दिनेश, आरक्षक चालक विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







