शा. महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 15 नवम्बर। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश अनुसार शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमर शहीद बिरसा मुण्डा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया, साथ ही मप्र शासन के खेल कलैंडर अनुसार शासकीय महाविद्यालय मेहगांव के मैदान पर जिला स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सिंह भदौरिया रिंकू ने बिरसा मुण्डा एवं जिला स्तरीय कुश्ती विधा पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती जिला इकाई भिण्ड एवं किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के संचालक राधेगोपाल यादव ने भिण्ड जिले की खेल प्रतिभाओं के बारे में अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं का खेल क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु आह्वान किया। इस गरिमामई कार्यक्रम में अपना कुशल निर्देशन प्राचार्य डॉ. आरके डबरिया ने प्रदान किया। मंच संचालन राधाकृष्ण शर्मा एवं आभार प्रदर्शन आइक्यूएसी प्रभारी अनुग्रह दत्त शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा ने किया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।