ग्राम बूटी कुईया एवं सर्वा का पुरा में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर आयोजित

भिण्ड, 15 नवम्बर। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर का आयोजन ग्राम बूटी कुईया एवं ग्राम सर्वा का पुरा पंचायत सर्वा ब्लॉक गोहद में किया गया, जिसमें 161 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, स्त्रीरोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर आदि रोगों का परीक्षण एवं नि:शुल्क आयुर्वेदिक/ होमोपेथिक औषधीय वितरण एवं शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई, विश्व आयुर्वेदिक मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में इस से बचाव एवं मधुमेह पर विशेष चर्चा की गई।


शिविर में ग्रामीण गोहद जनपद अध्यक्ष कालीचरण सिंह तोमर, जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द जाटव, सरपंच मयाराम जाटव, पूव सरपंच जानवेद सिंह तोमर ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार पाराशर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र राजपूत, डॉ. आरती मांझी, होमोपेथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह इंदौरिया, आयुर्वेदिक कंपाउण्डर नरेन्द्र यादव, सुघर सिंह, दवासाजबनवारी लाल पवक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता तोमर, योग प्रशिक्षक बृजेश श्रीवास, योग सहायक विनीता मौर्य एवं बालकिशन आदि उपस्थित रहे।