भिण्ड, 14 नवम्बर। किसानों को खाद की किल्लत से निजात दिलाने के लिए बिना टोकन यूरिया, डीएपी खाद का नगदी पर विक्रय किए जाने के लिए दुकानों का निर्धारण किया है। जहां किसान 16 नवंबर सुबह से रासायनिक खाद प्राप्त कर सकेंगे।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने किसान भाईयों से कहा है कि रबी फसल की बुबाई हेतु रासायनिक उर्वरक यूरिया, डीएपी आदि का नगदी पर विक्रय विपणन सहकारी संस्था/ विपणन संघ पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड, एमपी एग्रो पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड, विपणन सहकारी संस्था मुडिय़ाखेड़ा, पं. रामदयाल, कुसुमकांत फर्टीलाईजर निजी विक्रेता पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड एवं हरीशचन्द्र एवं निमित फर्टीलाईजर निजी विक्रेता अटेर रोड बड़े हनुमान जी के पास भिण्ड पर 16 नवंबर बुधवार सुबह नौ बजे से आगामी आदेश तक बगैर टोकन के प्राप्त कर सकते हैं। उप संचालक ने किसान भाईयों से कहा नगदी पर खाद लेने के लिए आधार कार्ड की मूल प्रति, ऋण पुस्तिका की मूल प्रति लेकर अवश्य जाए। किसानों को टोकन की आवश्यकता नहीं है।







