समाजसेवियों ने उठाया गायों के इलाज का बीड़ा

भिण्ड, 12 नवम्बर। गोरमी में समाजसेवियों की कमी नहीं है, सनातन धर्म की मर्यादा को निभाते हुए गौ सेवकों ने लम्पी की बीमारी से पीडि़त गायों को इलाज कराने का बीड़ा उठाया है। रोज सुबह तीन घण्टे समाजसेवी आवारा गायों को सेवा दे रहे हैं, इस टीम ने बहुत ही अच्छा काम किया है जिससे कराहती गायों को काफी सहूलियत मिली है। अभिलाख शास्त्री, विनोद यादव, मोनू परमार, सोनकी यादव, जयभान सिंह गुर्जर, बीपी गुर्जर, राहुल यादव, करू भदौरिया और रामअवतार शर्मा सिरौली वाले तार की दुकान कचनाव रोड ने गाय के इलाज के लिए दान दिए हैं। यह गाये दर्दनाक पीड़ा सहन कर मौत से जूझ रही है, कीड़े पड़े हुए हैं, बुरी तरह से बदबू आ रही है, लोग पास खड़े भी नहीं होते हैं, वहां यह टीम काम कर रही है।