ग्वालियर की टीम ने लिए सैंपल, 66 में से 56 निकले पॉजिटिव
भिण्ड, 12 नवम्बर। जिले के ग्राम शंकरपुरा में विगत दिनों से बुखार एवं जोड़ों के दर्द के मरीज अचानक से बढ़ गए थे। जो कि संभावित चिकुनगुनिया के मरीज थे जिसकी जांच हेतु आईडीएसपी भिण्ड की टीम ने 16 मरीज के जांच सैंपल बायरोलॉजी लैब गजराराजा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए, जिसमें से चिकनगुनिया के 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिस कारण ग्राम शंकरपुरा में चिकनगुनिया आउटब्रेक की पुष्टि हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह तथा डॉ. अवधेश सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में और भी मरीज पाए जाने की संभावना है।
गजराराजा मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. अक्षय निगम एवं माइक्रो बायोलॉजी विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष एवं बायरोलॉजी के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए चार सदस्यीय टीम बनाई, जिसके प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेन्द्र परिहार, उनके साथ जूनियर डॉ. रिचा खेतान और डॉ. जया अवस्थी तथा लैब टेक्नीशियन दुर्गेश शर्मा को आउटब्रेक इंवेस्टिगेशन एवं सैंपल कलेक्शन के लिए ग्राम शंकरपुरा भेजा गया। इस जांच टीम द्वारा कुल 66 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनकी बायरोलॉजी लैब में जांच करने पर 56 सैंपल चिकिनगुनिया पॉजिटिव पाए गए, जिनका प्रतिशत 85 है। जांच टीम द्वारा वायरल कल्चर हेतु भी सैंपल कलेक्ट किए गए जिनको एनआईवी पुणे भेजा जाएगा, क्योंकि वायरल कल्चर की सुविधा अभी गजरा राजा मेडिकल कालेज में उपलब्ध नहीं है। बायरोलॉजी के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव मिश्रा ने बताया कि वायरल कल्चर की सुविधा आरंभ करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।







