भारद्वाज टीम कर रही क्षेत्र में श्री हनुमंत कथा में पधारने की अपील

दंदरौआ धाम में शुरु हुआ सिय-पिय मिलन समारोह, 14 से शुरु होगी बागेश्वर सरकार की श्री हनुमंत कथा

भिण्ड, 11 नवम्बर। जिले के सुप्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान के नाम से विख्यात दंदरौआ धाम इस समय जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश में आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। इसका मुख्य कारण है दंदरौआ के श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज के आशीर्वाद से वहां आयोजित सिय-पिय मिलन समारोह और 14 नवंबर से शुरु होने जा रही बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पं. धीरेन्द्र शास्त्री जी के मुख से श्री हनुमंत कथा, महीने भर से जिसकी तैयारियां चल रही हैं, जो कि लगभग पूरी हो चुकी हैं। सियपिय मिलन समारोह एवं बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार एवं श्री हनुमंत कथा के मुख्य आयोजक अशोक भारद्वाज कथा की तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। उन्होंने मेहगांव क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल और आमंत्रण पत्र देकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण करने की अपील की है।


भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की आठ नवंबर को महाराज जी के जन्मोत्सव के साथ सिय-पिय मिलन समारोह आयोजित हो चुका है, 14 से 18 नवंबर तक श्री बागेश्वर धाम के संत पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा दंदरौआ धाम में दिव्य दरबार एवं श्री हनुमंत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि श्री हनुमंत कथा में प्रदेश के नेतागण भी महाराज जी के श्रीमुख से कथा श्रवण करने पधारेंगे, दंदरौआ धाम में आयोजित श्री हनुमंत कथा में लाखों लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन सभी सभी विभागों द्वारा तैयारियों में सहयोग किया जा रहा है।

भारद्वाज टीम के सदस्य भी गांव-गांव जाकर कथा में आने की कर रहे अपील

भारद्वाज की टीम भी जोर शोर से मेहगांव क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क कर 14 नवंबर से दंदरौआ धाम आकर श्री हनुमंत कथा श्रवण करने की अपील कर रही है। भारद्वाज टीम के सक्रिय सदस्य राहुल थोकदार ने तो अपना नियम ही बना लिया है, सुबह नित्य क्रिया के पश्चात क्षेत्र में निकलकर गांव-गांव श्री हनुमंत कथा का प्रचार करना। राहुल थोकदार ने बताया कि वो रोज पांच से छह गांवों संपर्क कर बागेश्वर सरकार की श्री हनुमंत कथा के पर्चे और आमंत्रण पत्र देकर ग्रामीणों को आमंत्रित कर रहे हैं।