बालसभा में चंद्रशेखर आजाद पर नाटिका का किया गया मंचन

उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में हुआ कार्यक्रम

भिण्ड, 05 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस मनाए जाने की श्रंृखला के अंतर्गत प्राचार्य पीएस चौहान के निर्देशन में शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक में बालसभा के अंतर्गत शहीद चंद्रशेखर आजाद पर नाटिका प्रस्तुत की गई। इसमें सदनबार बड़े समूह में बालसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदनों रानी लक्ष्मीबाई सदन, स्वामी विवेकानंद सदन, एपीजे कलाम सदन एवं मेजर ध्यानचंद सदन से छात्रों ने नाटिका में सहभागिता की।


विद्यालय के शिक्षक एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि मप्र की माटी में जन्मे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म अलीराजपुर जिले के आदिवासी प्रखण्ड भाभरा में 23 जुलाई 1906 को हुआ था। वे एक प्रखर एवम समर्पित देशभक्त थे। आजादी की लड़ाई में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस वर्ष उनकी 116वीं जयंती प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाई गई। आजाद का नारा था- हम आजाद हैं, आजाद थे और आजाद ही रहेंगे। बालसभा में सदनवार देश भक्ति गीत एवं मप्र की गौरव गाथा और चंद्रशेखर आजाद पर छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान दिए। इस दौरान शिक्षक एसके जैन, कमलेश कुशवाह, मधु शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, विजय रायपुरिया सीमा भदौरिया, मधु तोमर, दिनेश देवेश, सुनील मेहरा, मानसिंह, सुरेन्द्र बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा गौरी त्रिपाठी एवं तन्मय सिंह भदौरिया ने किया, आभार प्रदर्शन एनएसएस प्रभारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने किया।