नाले में छोड़ा जा रहा फैक्ट्रियों का केमिकलयुक्त पानी, लोगों को सांस लेने में होती है परेशानी

मशरूम प्लांट द्वारा रोड किनारे केमिकलयुक्त पॉलीथिन डालकर फैलाया जा रहा कचरा

भिण्ड, 04 नवम्बर। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित सिंघवारी गांव में स्थित गोदरेज कंपनी सहित मालनपुर स्थित अन्य कंपनियों से निकलने वाले केमिकलयुक्त गंदे पानी को कंपनी प्रबंधन द्वारा खुले नाले में छोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मशरूम प्लांट सहित कई फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नगर में सड़क किनारे पॉलीथिन सहित अन्य कचरा फैंका जा रहा है, जो प्रदूषण का कारण बन गया है। फैक्ट्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से पशु पक्षियों और मानव जीवन के स्वास्थ्य को खतरा बढ़ता ही जा रहा है।


बिडंबना यह है कि इस तरफ न तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और न ही प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है, इस सबकी अनदेखी के कारण मालनपुर नगर और आसपास जलीय प्रदूषण चरम पर है। केमिकलयुक्त गंदे बदबूदार पानी और कचरे के कारण फैली गंदगी से आस-पास ले रहवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, बदबूदार हवा ने आमजन का जीना दुश्वार कर रखा है, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की अनदेखी के चलते फैक्ट्रियां प्रदूषण फैला रही है, अगर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहें तो मालनपुर नगर को प्रदूषण से मुक्ति मिल सकती है।

आमजन की सेहत पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव

औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी में केमिकल्स बहुत ज्यादा मात्रा में होते हैं, डॉक्टरों की राय मानें तो यह केमिकल भी कैंसर जैसे रोग को बढ़ावा देते हैं, अगर इस दूषित पानी में मक्खी, मच्छर बैठें और घर तक पहुंचें तो पेट की बीमारियों जैसे- टाईफाईड, उल्टी, दस्त और स्किन संबंधित बीमारियां पैदा होती हैं। वहीं फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए से सांस की बीमारियां और फेफड़ों के कैंसर का खतरा भी बढ़ता है।

इनका कहना है-

इस संबंध में अभी मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है, अगर ऐसा कुछ है तो हम जाकर उस पानी और कचरे का सैंपल लेंगे और जो भी कार्रवाई बनती है करेंगे।
डीवीएस जाटव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चीफ

मैं इस मामले को दिखवाता हूं तथा उचित कार्रवाई की जाएगी।
शुभम शर्मा, एसडीएम गोहद

मैंने सभी इकाईयों को पत्र जारी किए हैं, फिर भी ऐसा कोई मामला है तो में दिखवाता हूं।
अमित शर्मा, डीआईसी मालनपुर

हम निरीक्षण करवाएंगे और इनके प्रति नगर पालिका से नोटिस जारी करेंगे और सख्त से सख्त जो भी कार्रवाई होगी उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
मनोज शर्मा, सीएमओ नप मालनपुर