रक्त की कमी से जूझ रही प्रसूता के लिए युवा समाजसेवी ने किया रक्तदान

भिण्ड, 09 जून। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं ऐसी सोच रखने वाले युवा समाजसेवी विकाश शुक्ला ने जिला अस्पताल में रक्त की कमी से जूझ रही एक प्रसूता के लिए रक्तदान किया।
पेशे से इंजीनियर युवा समाजसेवी विकाश शुक्ला ने बताया कि ब्लड बैंक द्वारा सूचना मिली कि अस्पताल में एक प्रसूता को ब्लड की आवश्यकता है, सूचना मिलने पर मैं तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गया और प्रसूता के लिए रक्तदान किया। शुक्ला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है, मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मेरा रक्त किसी के जीवन के काम आ सके और इसीलिए मैं रक्तदान करता हूं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमें रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है अगर आप किसी जरूरतमंद को रक्त देकर उसका जीवन बचाते हो तो ये आपके लिए सबसे बड़ा पुण्यकर्म होगा।