रतनगढ़ धाम पर लक्खी मेले में जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए लगाया भण्डारा
भिण्ड, 28 अक्टूबर। दबोह नगर से कुछ ही दूरी पर स्थित रतनगढ़ माता मन्दिर पर भाईदौज के मौके पर लक्खी मेले में प्रति वर्ष की तरह लाखों श्रृद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने का सिलसिला 25 अक्टूबर की शाम से शुरू हो गया था। जिसके चलते दबोह से गुजरकर उत्तर प्रदेश के कानपुर, उरई, कोंच, झांसी अन्य कई स्थानों और अंचल के लाखों श्रृद्धालु मां रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए उनके दरबार में पहुंचते हैं। जिनके लिए मंगलवार की शाम 6:30 बजे ग्रहण खत्म होते ही दबोह नगर के लगातार सात वर्षों से कई भण्डारे व दीन-दुखियों और गरीबों की सेवा करने वाले सामाजिक संगठन श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा नगर में प्रमुख तिराहा कोंच रोड पर पण्डाल लगाकर हजारों श्रृद्धालुओं के लिए चाय, पानी, नाश्ता, भोजन, दवा आदि की व्यवस्था की गई।

रतनगढ़ माता के मेले के चलते मंगलवार की शाम से दबोह मुख्य मार्ग पर माता के भक्तों का कारवां लाखों की संख्या में नजर आता दिखा। जिसके लिए नगर के मुख्य तिराहे कोंच रोड पर श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा छटवां भव्य विशाल भण्डारा लगाया गया था। ज्ञात रहे कि नगर के सामाजिक संगठन श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा यह पहला भण्डारा नहीं है, इससे पहले भी मण्डल द्वारा नवरात्रि के समय मां रणकौशला देवी मन्दिर जाने श्रृद्धालुओं के लिए भण्डारा, नवरात्रि पर नवमी के दिन मां रणकौशला देवी मन्दिर परिसर में विशाल भण्डारा, बेसहारा व गरीबों की मदद, मतदाता जागरुकता अभियान आदि कार्यक्रम भी किए जा चुके हैं।
श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि मां रतनगढ़ वाली की कृपा से यह आठवां विशाल भण्डारा सफलता पूर्वक गुरुवार की सुबह चार बजे संपन्न हुआ। आगामी नौवे भण्डारे को काफी विशाल रूप दिया जाएगा और यह भण्डारा माता रानी की कृपा से निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस भण्डारे में श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा पिछली बार किए गए भण्डारे से लगभग 50 फीसदी कम श्रृद्धालुओं ने भण्डारे में प्रशादी ग्रहण की। क्योंकि मंगलवार को सूर्य ग्रहण पड़ जाने की वजह से भण्डारा नहीं लगाया जा सका और श्रृद्धालुओं के मन्दिर जाने का सिलसिला ग्रहण खत्म होने के बाद से ही शुरू हो गया था। जो देर रात तक निरंतर चलता रहा।
नगर परिषद ने व्यवस्था में किया सहयोग
नगर परिषद दबोह की ओर से स्वच्छता नोडल प्रभारी एनआर खेंगर के निर्देशन में नगर के मार्गों पर भण्डारे को मद्देनजर रखते हुए नगर में सफाई, प्रकाश, पानी टैंकर आदि व्यवस्थाएं काफी अच्छी तरीके से सम्हाली गईं। जिसके लिए कमेटी के सदस्यों ने खेंगर को धन्यवाद दिया है।
प्रशासनिक व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त
विशाल भण्डारे के दौरान दबोह थाना निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र उचाडिय़ा ने यातायात व्यवस्था में मोर्चा सम्हाला। जिसके चलते प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही और लगातार पुलिसिंग व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना भी नहीं हुई। जिसके लिए कमेटी ने दबोह पुलिस को भी धन्यवाद दिया है।







