बंद पड़ी रबर फैक्ट्री के लोहा स्क्रैप से भरे ट्रक को पुलिस ने चोरी के संदेह में पकड़ा

भिण्ड, 15 अक्टूबर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में वर्षों से बंद पड़ी कशिश रबर फैक्ट्री से शुक्रवार को दिनदहाड़े कंपनी से लोहा स्क्रैप से भरकर जा रहे ट्रक को पुलिस ने चोरी के संदेह में पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी इकाईयों का स्क्रैप एवं अन्य कोई सामग्री नहीं निकाल सकते, इसके पूर्व उद्योग क्षेत्र के आईआईडीसी टैक्स, बैंक आदि विभागों की सरकार जरूरी एनओसी, सेल टैक्स वगैरह की एनओसी देने पर कलेक्टर की मंजूरी से स्क्रैप को उठा सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, इस तरह के कागज दिखाए बिना ही माल उठा रहे थे। इसलिए पुलिस ने रोक दिया। चोरी के संदेह में उसको पकड़ा गया है। मालनपुर में वर्षों पूर्व बंद हो चुकी कशिश रबर फैक्ट्री से कुछ कबाड़ी फैक्ट्री में लगी मशीनरी, लोहा स्क्रैप को गैस कटर के माध्यम से काटकर ट्रक में भरकर निकाल कर ले जा रहे थे, तभी थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे को मुखबिर से सूचना मिली कि कंपनी में काफी समय से काम चल रहा है और गैस कटर से लोहा मशीनरी को काटकर ले जाया जा रहा है। तत्काल मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पुलिस ने जाकर देखा तो एक ट्रक लोहे से भरा हुआ खड़ा था, पुलिस ने ट्रक को लाकर थाने में खड़ा कर दिया और कार्रवाई की जा रही है।