भिण्ड, 07 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित किए गए स्थानीय अवकाशों के अंतर्गत दीपावली की भाईदूज 26 अक्टूबर बुधवार को संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
प्रायोगिक परीक्षा 13 फरवरी से 25 मार्च तक
भिण्ड। मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री एवं हायर सेकेण्ड्री व्यावसायिक (ओल्ड) विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाऐं वर्ष 2023 का आयोजन आगामी 13 फरवरी से 25 मार्च के मध्य प्रायोगिक परीक्षाएं एवं 15 फरवरी से 20 मार्च के मध्य सैद्धांतिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संभागीय अधिकारी बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एज्युकेशन ग्वालियर ने दी है।