दबोह में मां की मूर्तियों का गाजे-बाजे के साथ नदी में किया विसर्जन

भिण्ड, 06 अक्टूबर। दबोह नगर में विराजमान शक्ति की प्रतीक मां की प्रतिमाओं का बुधवार को महाआरती करके उन्हें नदी में विसर्जित किया गया। शारदीय नवरात्रि में नगर में दो दर्जन जगहों में बिराजी मां भगवती की प्रतिमाओं की नगर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकालते हुए माता का विजर्सन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में माता, बहिनों के साथ-साथ भक्तों की अपार भीड़ एकत्रित हुई।
सर्वप्रथम मां जगतजननी की पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद सभी देवियों की प्रतिमाओं को मप्र एवं उप्र के बीचो-बीच से निकलने वाली पहुज नदी के सलैया घाट पर विसर्जित किया गया। इस बीच पूरे रास्ते भर मां के भजनों का दौर चलता रहा, साथ ही माताएं पेंड़ा भारती हुईं नजर आईं। पूरा नगर मां की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। पण्डाल सजाने वाले कमेटी के लोग एवं मुहल्ले वासी मां की भक्ति में नाचते झूमते हुए नदी पर पहुंचे और मां की प्रतिमा का विजर्सन किया। दबोह से लेकर नदी तक दबोह पुलिस पूरी तरह सतर्क रही और विसर्जन के स्थान पर उत्तर प्रदेश की पुलिस नदी पर उपस्थित रही।