सीआईएसएफ के जवान दीनानाथ तोमर का तमिलनाडु में हुआ निधन

गृह गांव शेरपुर पहुंचा पार्थिव शरीर, जेष्ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि, पूरे गांव में शोक की लहर

भिण्ड, 05 अक्टूबर। सीआईएसएफ के जवान 48 वर्षीय दीनानाथ सिंह तोमर पुत्र पुलंदर सिंह तोमर का उपचार के दौरान सोमवार को भवानी कलपक्कम तमिलनाडु के डीए हॉस्पिटल में निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे। बुधवार को सुबह छह बजे उनके पैतृक ग्राम शेरपुर में उनके पार्थिव शरीर को लेकर सब इंस्पेक्टर डीगंबर रावत पहुंचे। दोपहर बाद जिनका अंतिम संस्कार सम्मान के साथ शेरपुर ग्राम स्थित मुक्तिधाम पर हुआ। मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र अभिषेक तोमर ने दी। दीनानाथ सिंह तोमर की मां श्रीमती राधा तोमर पत्नी अनीता तोमर, पुत्र अभिषेक तोमर उम्र 20 वर्ष एवं आदित्य तोमर उम्र 18 वर्ष रो-रो कर बुरा हाल है।
शेरपुर निवासी पुलदर सिंह तोमर के तीनों पुत्र भारतीय सेना में पदस्थ होकर देश की सेवा के लिए समर्पित हैं। बड़ा पुत्र दीनानाथ सीआईएसएफ में पदस्थ था। दूसरा पुत्र मुरारी सिंह तोमर बीकानेर आर्मी मैं है। हरेन्द्र सिंह तोमर एसएसबी सिक्किम में पदस्थ होकर देश की सेवा कर रहे हैं। गांव के निवासी विरेन्द्र सिंह जादौन, अजीत सिंह परमार बताते हैं कि दीनानाथ बहुत ही मिलनसार हंसमुख मिजाज के व्यक्ति थे, उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर है। सैनिक को श्रृद्धांजलि देने उनके पैतृक ग्राम शेरपुर में आस-पास के दर्जनों ग्रामों से ग्रामीणजन पहुंचे। साथ ही विधायक मेवाराम जाटव, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, जिला पंचायत सदस्य केशव देसाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष कालीचरण सिंह तोमर, केशव परमार, राघवेन्द्र सिंह परमार के अलावा प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अभिषेक गौतम सहित सैकड़ों नागरिकों ने सैनिक को श्रृद्धांजलि अर्पित की।