राजा का ताल में नहाने गए चार में एक बच्चे की पानी में डूबने मौत, दूसरे की हालत गंभीर

पार्षद, स्कूल संचालक एवं स्थानीय लोगों ने तालाब में कूदकर बच्चों को निकाला

भिण्ड, 05 अगस्त। शहर के डाक बंगला के पीछे राजा के ताल में भरे पानी में गुरुवार की सुबह नहाने गए चार बच्चे डूब गए। बच्चों को तालाब में डूबता हुआ देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना किशोरी पब्लिक स्कूल संचालक राधेगोपाल यादव और पार्षद हीरासिंह तुरंत दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दोनों लोगों बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी, साथ ही अन्य तीन युवा भी तालाब में कूद गए। तालाब में डूबने से जहां एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं तीन को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाल लिया गया। जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है, उसका इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर चल रहा है। वहीं दो बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के डाक बंगला के पीछे राजा का ताला बना है बारिश के दिनों में यह तालब भर जाता है। गुरुवार की सुबह 10.30 बजे गड्डा मोहल्ला के निवासी 10 वर्षीय प्रिया पुत्र सुनील श्रीवास, 10 वर्षीय हिमांशु पुत्र सत्यप्रकाश श्रीवास, आठ वर्षीय सूरज पुत्र सत्यप्रकाश, नौ वर्षीय कृष्णा पुत्र सहदेव श्रीवास यह चारों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे। तालाब की गहाराई ज्यादा होने की वजह से यह चारों डूबने लगे, तभी डाक बंगला पर रहने वाले बल्लू राठौर ने इन्हें डूबते हुए देखा। युवक ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर तुरंत किशोरी पब्लिक स्कूल संचालक राधेगोपाल यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने बच्चों को बचाने के लिए तुरंत तालाब में छलांग लगा दी। उनको तालाब में उतरता देख उनके पीछे कान्हा शर्मा, बंटी कुशवाह ओर विजय भदौरिया भी तालाब में कूद गए। इसके बाद तालाब से तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 10 वर्षीय प्रिया पुत्र सुनील श्रीवास की डूबने से मौत हो गई। वहीं तालाब से बच्चों को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 10 वर्षीय हिमांशु श्रीवास की हालत गंभीर है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर मेें चल रहा है, वहीं सूरज और कृष्णा स्वस्थ हैं।