राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने की ग्रामीणों से चर्चा

भिण्ड, 04 अगस्त। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने ग्राम इंदुर्खी पहुंच कर सिंध नदी में जल स्तर बढऩे से ग्रामीणों से चर्चा कर आपदा में फंसे लोगों की स्थिति को जाना। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने आपदा में फंसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित एवं सकुशल बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी व्यक्ति बाढ़ में फसे हुए हैं, उन सभी व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर निकाल लिया जाएगा। ग्रामीणजन घबराएं नहीं जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है।

जिले में 516.3 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड जिले में गत एक जून से चार अगस्त तक 518.7 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 620 मिमी, अटेर में 475 मिमी, मेहगांव में 609 मिमी, गोहद में 476 मिमी, लहार में 489 मिमी, रौन में 451 मिमी, मिहोना में 526 मिमी, मौ में 622 मिमी एवं गोरमी में 401 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 518.7 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में बुधवार की वर्षा अटेर में चार मिमी, मेहगांव में दो मिमी, गोहद में एक मिमी, लहार में चार मिमी, रौन में तीन मिमी, मिहोना में चार मिमी, मौ में दो मिमी एवं गोरमी में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 2.04 मिमी है।

बाढ़ के लिए आपातकालीन नंबर

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में बरसात को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र.07534-230013, 07534-230023, 07534-4230025 रहेंगे। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रहेगा। बरसात के दौरान आपातकाल में इन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हंै।