नदियों में जल स्तर बढऩे से जिले के 25 ग्राम प्रभावित

अभी तक 800 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

भिण्ड, 04 अगस्त। जिले के विभिन्न तहसीलों में सिंध, क्वारी, चंबल, बेसली, पहूज, मृगा एवं झिलमिल नदी में अत्याधिक वारिश एवं बांधों से छोड़े गए पानी के कारण जल स्तर बढ़ जाने के कारण 25 ग्राम प्रभावित हुए हंै। ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा अभी तक 800 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 10 राहत शिविर प्रारंभ कर दिए गए हैं।
भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अटेर के प्रभावित ग्राम मुकुटपुरा, नावली वृन्दावन, खेराहट, नखलोली, विण्डवा पुरा व कोषण की मडैय़ा के व्यक्तियों को सुरपुरा दैपुरिया कॉलेज, शुभम स्कूल विण्डवा तथा उत्कृष्ट विद्यालय अटेर में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी प्रकार तहसील भिण्ड के प्रभावित ग्राम टेहनगुर, जखमोली, खेरा श्यामपुरा, तहसील लहार के पर्रायच, ढीमरन का पुरा, सिजरोली, बेड़ा, तहसील मिहोना के प्रभावित ग्राम धौहर, मटियावली खुर्द, तहसील रौन के प्रभावित ग्राम कोंध की मडैय़ा, मड़वारी छोटी एवं बड़ी, इंदुर्खी एवं हिलगवां के व्यक्तियों को शाला भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है।
तहसील मेहगांव के प्रभावित ग्राम बछरौली के व्यक्तियों को स्कूल भवन मदनपुरा, ग्राम कछार के व्यक्तियों को स्कूल भवन अमायन में, ग्राम सांदुरी के व्यक्तियों को सिंघपुरा पंचायत भवन में, ग्राम मुसावली के व्यक्तियों को भारौलीकलां प्राईवेट कॉलेज में, ग्राम बरैठी खुर्द के व्यक्तियों को पुरा बरेरा स्कूल भवन में एवं प्रभावित ग्राम बछरैटा के व्यक्तियों को कमनपुरा स्कूल में सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है। अभी तक प्रभावित 25 ग्रामों के लगभग 800 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 10 राहत शिविर प्रारंभ कर दिए गए है एवं बाढ़ में फसे 25 व्यक्तियों को एसडीआरएफ के द्वारा रेक्सयू करके निकाला जा चुका है।