एनएसएस की समाजसेवा और जागरुकता क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका है : सीएमएचओ डॉ. कुशवाह
उत्कृष्ट विद्यालय में धूमधाम से मना एनएसएस का 53वां स्थापना दिवस समारोह
स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर में अधिकारी सहित 24 स्वयं सेवक ने किया रक्तदान
भिण्ड, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र पढ़ाई के साथ साथ सामुदायिक सेवा से जुड़ते है। उनमें अनुशासन के साथ कार्तव्य बोध और राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है, जो उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक है। कम्युनिटी सर्विस से उनकी प्रतिभा में निखार आता है। यह वक्तव्य शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में आयोजित एनएसएस स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से एसडीएम यूएस सिकरवार ने दिया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी पूनम थापा, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ. गजेन्द्र सिंह परमार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेश शर्मा, डीवाईसी नेहरू युवा केन्द्र के आशुतोष साहू, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समाज सेविका नीतेश जैन, प्रो. रामानंद शर्मा मंचासीन रहे। अध्यक्षता प्राचार्य पी एस चौहान ने की। स्वागत भाषण प्रतिवेदन और आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया, संचालन शिक्षिका प्रीती व्यास एवं संजयदत्त शर्मा ने किया।
विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह ने कहा कि शहर में सामाजिक जनजागरुकता अभियानों में एनएसएस की बढ़ चढ़कर भागीदारी रहती है। जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वच्छता, वैक्सीनेशन, पल्स पोलियो, एड्स, कोरोना जागरुकता जैसे कार्यक्रमों में एनएसएस टीम की कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर के साथ हमेशा सक्रिय सहभागिता रही है। एनएसएस रक्तदान शिविरों के माध्यम से पीडि़त मानवता की सेवा में भी अग्रणी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद और सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व लक्ष्य गीत की प्रस्तुति के साथ सामूहिक लोक नृत्य एवं लोकगीत की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में यूथ महापंचायत एवं मां तुझे प्रणाम से संबंधित पीपीटी प्रोजेक्टर पर दिखाई गई।
शिक्षकों का हुआ सम्मान
हिन्दी पखवाड़ा (14-30 सितंबर) के अंतर्गत हाल ही में पीएचडी उपाधि प्राप्त शिक्षकों को सम्मनित किया गया। इसक्रम में डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, डॉ. सुनील भदौरिया, डॉ. कमला नरवरिया, डॉ. नीति तिवारी, डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गजेन्द्र सिंह परमार का एनएसएस द्वारा सम्मान किया गया। वॉलंट्री सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रक्तदान के क्षेत्र और समाजसेवा के लिए नीतेश जैन, बबलू सिंधी, राधेगोपाल यादव, भूरे यादव, जयदीप फौजी, सुनील कौशल योगा, कोच भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, खेल प्रशिक्षक संजय सिंह को सम्मानित किया गया।
एनएसएस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ स्वयं सेवक धर्मेन्द्र तोमर, आदित्य दुबे, अनूप हरिओध, वर्धा चौधरी, हरेन्द्र गौतम, हरिओम वर्मा, शिवप्रताप, हर्षित यादव, संतोष, रानू चौधरी, अंजली राजपूत आदि को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मां तुझे प्रणाम के प्रतिभागी एनएसएस वॉलेंटियर संजयदत्त शर्मा, पुष्पा यादव और अंशिका जैन का भी शील्ड और ट्रॉफी देकर सम्मान किया।
एनएसएस पीओ सहित 24 लोगों ने किया रक्तदान
एनएसएस के स्थापना दिवस पर शनिवार को यूनिट रक्तदान का संकल्प एनएसएस यूनिट द्वारा लिया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकार धीरज गुर्जर के साथ सौरभ भदौरिया, शिवम राठौर, अमन वर्मा, आरती भदौरिया, सौरभ दुवे, नेहा, रौनक, नीरज, सुबोध कटारे, हर्षित यादव आदि ने राष्ट्र सेवा में रक्तदान किया। इस कार्य में ब्लड बैंक प्रभारी महेश बोहरे, गौरभ कुशवाह एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल का विशेष सहयोग रहा।