शहर की सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं काली फिल्म और हूटर लगे वाहन

उच्च न्यायालय के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

भिण्ड, 21 सितम्बर। शहर सहित जिले की सड़कों पर हूटर व ब्लैक फिल्म लगे वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। प्राईवेट वाहनों पर हूटरों, ब्लैक फिल्म को लगाकर सड़कों पर वीआईपी कल्चर का रौब जारी है। हूटर बजाते हुए भीड़ में लोगों के बीच से गुजरना प्रभावशाली और मनबढ़ लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन गया है।
हूटर बजाते हुए चार पहिया वाहन ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग को ठेंगा दिखा कर उनके सामने से निकल जाते हैं। जिला प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते उच्च न्यायालय के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक नियमानुसार विधायक, सांसद, मंत्रियों सहित किसी अन्य को वाहनों पर हूटर, ब्लैक फिल्म लगाने की अनुमति नहीं है। आपात सेवा वाहन एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, सरकारी अमले के वाहन सहित कुछ चुनिंदा को ही हूटर लगाने की अनुमति है। बावजूद इसके शहर सहित जिले भर में इन नियमों की अनदेखी की जा रही है और जिम्मेदार अधिकारी एवं परिवहन विभाग इस वीआईपी कल्चर के रौब पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। बताया गया है कि इसमें कुछ पुलिस कर्मचारी, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व अन्य प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं।