भिण्ड, 16 सितम्बर। विश्वकर्मा वंशज द्वारा 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर मौ नगर के मुख्य मार्ग पर सुबह 10 बजे से विश्वकर्मा पूजा के साथ एक विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। विश्वकर्मा जन संगठन मप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बेताल सिंह गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में विश्वकर्मा वंशज (लोहकार, कास्टकार, तामृकार, शिल्पकार, स्वर्णकार) द्वारा भगवान विश्पकर्मा की पूजा की जाएगी और चल समारोह भी निकाला जाएगा। आयोजन कमेटी ने सभी धर्म प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचने की अपील की है।