शक्षिका से अभद्रता करने वाले प्राचार्य को निलंबित करने की मांग

स्कूल में प्रभारी प्राचार्य द्वारा की गई अमानवीय हरकत के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने जताया रोष

भिण्ड, 15 सितम्बर। गोहद क्षेत्र के शा. उमावि सर्वा के प्रभारी प्राचार्य द्वारा शिक्षिका के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक देवेश पचौरी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम डीईओ को ज्ञापन सौंपकर सात दिवस के अंदर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।
जिला एसएफडी प्रमुख सूर्या भदौरिया ने बताया कि सर्वा के उमावि के प्रभारी प्राचार्य द्वारा जो अमानवीय कृत्य विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका के साथ किया गया एवं शिकायत करने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक द्वारा जो अभद्र व्यवहार किया गया वह अशोभनीय एवं निंदनीय है। शिक्षक समाज का ऐसा अंग है जिस पर समाज आंख बंद करके पूर्ण विश्वास करता है एवं अपने बच्चे बच्चियों को उनके सानिध्य में पढऩे भेजता है, लेकिन जब इस प्रकार के कृत्य सामने आते हैं तो समाज भी सोचने पर मजबूर हो जाता है और असुरक्षा की भावना पैदा होती है और परिजनों की मनोदशा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे पालक अपनी बच्चियों को विद्यालय भेजने से कतराते हैं। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि प्रभारी प्राचार्य ज्ञानसिंह सिसोदिया को तत्काल निलंबित कर सात दिवस के अंदर घटना की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सचिन भदौरिया, नगर सह मंत्री सुमित दीक्षित, नगर प्रमुख रितिक श्रीवास्तव, हर्ष भदौरिया, आयुष शर्मा सहित करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।