ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.719 के ब्लैक स्पॉट घोषित

भिण्ड, 15 सितम्बर। ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.719 कुल लंबाई 107.50 किमी पर विगत तीन वर्षों के आधार पर वर्ष 2021 में पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रावधानों अनुसार चिन्हित ब्लैक स्पॉट के नाम एवं परिशोधन की अद्यतन की स्थिति स्पष्ट की गई है।
प्रबंधक तकनीकि मप्र सड़क विकास निगम चंबल संभाग ग्वालियर ने बताया कि जिला ग्वालियर आनंद ट्रस्ट आई हॉस्पीटल के सामने, जिला भिण्ड के अंतर्गत हरीराम की कुईया, गुरीखा मोड़, छीमका, गोहद चौराहा, गिंगरखी, सेमरपुरा, लावन मोड़, दबोहा मोड़, भारौली तिराहा एवं मरघट से कनकूरा का परशोधन कार्य पूर्ण किया जा चुका है।