जिले में अब आशा कार्यकर्ता भी बनाएंगी आयुष्मान कार्ड

भिण्ड, 14 सितम्बर। शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता श्रीमती वर्षा ने बुधवार को अपने वार्ड में जिला आयुष्मान समन्वयक मुकेश शुक्ला की उपस्थिति में आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाकर योजना की शुरुआत की।
भिण्ड जिले की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मप्र सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है एवं समस्त आशा कार्यकर्ताओं को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की नई पहल से अब ग्रामीणजन को आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत आसान हो गया है, प्रत्येक ग्राम की आशा कार्यकर्ता के पास जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।