छात्र ने कहा-सर, स्कूल में टॉयलेट साफ कराते हैं

डीईओ ने पढ़ौरा हाईस्कूल शिक्षक को किया निलंबित

भिण्ड, 08 सितम्बर। मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां सुचारू रूप से संपादित किया जाना है। शासन के निर्देशों के तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं से शैक्षिक गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यालय में शौचालय की साफ-सफाई जैसे कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी छात्र का आरोप कि ‘स्कूल में सर कराते हैं टॉयलेट की सफाई’ मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर रविन्द्र गुप्ता माध्यमिक शिक्षक शा. हाईस्कूल पढ़ोरा रौन को प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होने से मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में रविन्द्र गुप्ता माशि शा. हाईस्कूल पढ़ोरा रौन का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन रहेगा तथा निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाहन भत्ते की पात्रता होगी।