कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क जिला स्तरीय शिविर आज

भिण्ड, 08 सितम्बर। चार माह से 18 वर्ष तक की आयु के वे बच्चे जिनमें जन्म से होंठ एवं तालू कटे होने की जन्मजात विकृति है, उन बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने के लिए आरबीएसके योजना के अंतर्गत नौ सितंबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में सुबह 10 बजे से नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस जिला स्तरीय नि:शुल्क शिविर में लाहौटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भोपाल को बुलाया गया है। जिनके चिकित्सकों द्वारा बच्चों की जांच की जाएगी तथा सर्जरी के लिए उपयुक्त पाए गए बच्चों को सर्जरी के लिए शासकीय व्यय पर भोपाल ले जाया जाएगा। भोपाल में लाहोटी हॉस्पिटल के गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन डॉ. कपिल लाहोटी द्वारा नि:शुल्क सर्जरी कर, शासकीय व्यय पर वापस भेजा जाएगा। पूर्व में भी उक्त हॉस्पिटल द्वारा पिछले तीन वर्ष से जिला भिण्ड के बच्चों सर्जरी की जा रही है तथा दर्जनों बच्चों के विकृत चेहरों की सर्जरी कर सुंदरता वापस लाई गई है। इसलिए भिण्ड की जनता से अपील है कि कटे होंठ एवं कटे तालु के बच्चे आपकी जानकारी में हो तो उन्हें इस शिविर का लाभ दिलवाएं तथा नि:शुल्क सर्जरी कराने में सहयोग कर पुण्य कमाएं।