भिण्ड, 04 सितम्बर। मौ तहसील के निकट विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर गोहद तहसील के अंतर्गत सेवानिवृत्त शिक्षकों का अभिनंदन समारोह सुबह 11 बजे शामावि देहगांव में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम एवं संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पाण्डे, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केएल सेजवार, बीआरसीसी श्रीमती कमलेश तोमर, शिक्षा विभाग एवं संगठन के पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
संघ के कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने प्रेस में जारी बयान में बताया समारोह के द्वितीय सत्र में आजादी में आंदोलन का सफर शिक्षकों की डगर पर व्याख्यान आयोजित होगा। तथा शिक्षकों की पुरानी पेंशन से लेकर शिक्षा शिक्षक पर चर्चा होगी। संयोजन समिति 15 सदस्य बनाई गई है, समारोह में 40 सेवानिवृत्ति शिक्षक जिसमें शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, तुलसीराम कौशिक रसनोल, नारायण प्रसाद, रायसिंह गोयल, रामअवतार शर्मा गुरुजी, सर योगेन्द्र पाल चौहान चितौरा, मुन्नालाल गुर्जर (पीपाहड़ा), हरगोविन्द, देवेश नारायण प्रसाद वर्मा, ओपी सेजेवार गोहद, मोहनलाल सोनी पिपरसाना, राजेन्द्र गुर्जर गोहद, सुभाषचंद्र श्रीवास्तव किटी, सेवाराम इंदौरिया सहरोली, गोविन्द सिंह तोमर नोनेरा, केशव अर्गल, प्रेम नारायण कुशवाह झांकरी, जगराम प्रधान जमदारा, जगदीश माहोर छरेंटा, फूलसिंह मौर्य, प्रहलाद सिंह पूर्व बीआरसीसी, नेतराम सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, चंद्रभान सिंह गौर मौ, अशोक वर्मा गोहद, जयप्रकाश शर्मा मौ, अशोक निगम, रघुवीर अटल, रामनरेश शर्मा, चरण सिंह, महेन्द्र, बीडी माहौर, कल्याण माहौर, छक्कीलाल, रामस्वरूप श्रीवास, बादशाह गोयल, मसाराम बिरथरिया, तेजसिंह मौर्य, रणविजय सिंह यादव, बहादुर सिंह का अभिनंदन किया जाएगा।