भिण्ड, 24 अगस्त। खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में ग्राम चांसड़ थाना फूफ स्थित सुनील जाटव पुत्र पोथीराम जाटव उम्र 36 साल लगभग के घर में स्थित डेयरी पर फूफ पुलिस के सहयोग से बुधवार को दोपहर 12.30 बजे पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर घर में ही डेयरी का संचालन होना पाया गया एवं घर के बाहर एक बुलेरो मैक्स लोडिंग क्र. एम.पी.07 जी.ए. 1607 खड़ी हुई थी। जिनमें तीन ड्रमों एवं चार छोटी टंकियों में लगभग 600 लीटर दूध बनाने का घोल रखा था। मौके पर सुनील जाटव से डेयरी संचालन हेतू खाद्य अनुज्ञप्ती/ रजिस्ट्रेशन मांगे जाने पर वह लाने के बहाने मौके से फरार हो गया। घर के अंदर तीन बोरी माल्टो डेस्ट्रिन पाउडर (एक पैक व दो खुली) मात्रा लगभग तीस किलो एवं रिफाईंड तेल के तीस खाली टीन रखे हुए थे। मकान के बाहर वाले कमरे में एक टंकी में दो किलो घी, एक जार में लगभग डेढ़ किलो लिक्विवड डिटर्जेन्ट, एक टंकी में लगभग दो किलो क्रीम रखी हुई पाई गई।
डेयरी से दूध बनाने के घोल, क्रीम, घी, माल्टो डेस्ट्रिन पाउडर एवं लिक्विड डिटर्जेन्ट के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जांच हेतू लिए गए एवं डेयरी परिसर में पाए गए अपदृव्यों को नियमानुसार जब्त किया गया। डेयरी संचालक सुनील जाटव के विरुद्ध थाना फूफ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। छापामार कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता, श्रीमती रीना बंसल द्वारा की गई, दल के साथ थाना फूफ की उपनिरीक्षक शिखा डण्डौतिया तथा पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।