जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी, शिक्षक से शिविर में रक्तदान करने को कहा
भिण्ड, 24 अगस्त। जिला चिकित्सालय भिण्ड में तीन एवं चार सितंबर को सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त शा. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र को पत्र जारी कर शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत कराने हेतु कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करना सुनिश्चित करें।