भिण्ड, 14 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर समाज का हर वर्ग इस में भाग ले रहा है, वही आजादी के जश्न में आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक है और हर घर तिरंगा महाभियान से पूरा देश आज एक सूत्र में बंध गया है।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सभी भारतीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हम सभी को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है और राष्ट्र का तथा देशभक्ति की भावना का वहन करने की प्रेरणा देता है। हमारी आन,बान और शान हमारे देश का अभिमान हमारा तिरंगा है। इसकी शान में लाखों देशभक्त मातृभूमि की रक्षा में शहीद हो गए। हमारे देश के महापुरुष हमें आजादी को विरासत में दिए गए हैं, उनकी विरासत को हमें सहेजना हैं। देश को नए शिखर पर पहुंचा कर हमें हर क्षेत्र में कामयाब बनकर, देश का गौरव बनना है।