रौन नप के पांच पार्षद भाजपा में हुए शामिल, सदस्यता की ग्रहण

भिण्ड, 12 अगस्त। जिले के पांच नगरीय निकायों में शुक्रवार को हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन में नगर परिषद अकोड़ा से रवि शत्रुघ्न सिंह यादव व नगर परिषद रौन से श्रीमती रिंकी राजू बघेल भारतीय जनता पार्टी के दो अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। वहीं नगर परिषद रौन के पांच पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर ली है।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी विज्ञप्ति में मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भिण्ड व किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री नंदराम बघेल एवं भाजपा रौन मण्डल अध्यक्ष अवधेश बघेल के समक्ष नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.तीन से बहुजन समाज पार्टी के पार्षद पार्षद श्रीमती रिंकी राजू बघेल, वार्ड क्र.12 से निर्दलीय पार्षद श्रीमती पुष्पा-साहब सिंह बघेल, वार्ड क्र.11 से निर्दलीय पार्षद श्रीमती ममता नरेन्द्र सिंह चौहान, वार्ड क्र.आठ से निर्दलीय पार्षद केशव नागर, वार्ड क्र.सात से निर्दलीय पार्षद अक्षय कुमार सिंह राजावत ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।