भिण्ड, 12 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड व जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के भिण्ड ब्लॉक के ग्राम डिड़ीखुर्द में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिड़ीखुर्द और सर्वे भवंतु सुखिन सामाजिक समिति के संयुक्त सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव के युवा लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि ग्राम डिड़ीखुर्द में प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराया जाएगा। लोग संकल्पित होकर इस अभियान से जुड़ रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने निकल पड़ा है देश का प्रत्येक व्यक्ति, तिरंगा हमारी आन, बान, शान का प्रतीक है, अमर शहीदों के बलिदानों का प्रतीक है। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान आने वाली युवा पीढ़ी को भी राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत करेगा। समिति के सदस्य घर घर जाकर लोगों से इस अभियान से जुडऩे की अपील कर रहे हैं और लोग भी सहजता पूर्ण व बड़े उत्साह के साथ इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं।
समिति के सदस्य आकाश शर्मा कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का प्रतीक है। यह पर्व हमें बड़े गौरव के साथ मनाना चाहिए। इसके साथ घर-घर जाकर लोगों से मिलना शुरू किया और ग्रामीणजनों को बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हम आजादी के गर्व का महापर्व मानने जा रहे है और भारत सरकार ने इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अब आम आदमी भी अपने घर पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा हर घर में फहराएं। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमारे लिए ये बड़े ही गर्व की बात है। आजादी के अमृत महोत्सव में हमे अपने घर पर तिरंगा फरहराएंगे। आज हमें ये अवसर मिल रहा है तो इसका श्रेय उन वीर शहीदों और अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस अवसर पर ग्रामीण जनों में व समिति के सदस्य रवि श्रीवास, दीपक यादव, गोलू यादव, मनीष यादव, पिंटू यादव, अरविंद यादव, भूरे यादव, छोटू यादव, सोनू यादव, शिवम यादव, जीतू यादव, कौशल यादव, अमित श्रीवास, अमन यादव, अन्य प्रबुद्ध ग्रामीणजन कार्यक्रम में शामिल रहे।