भिण्ड, 10 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किशोरी पब्लिक स्कूल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बड़े हर्ष के साथ बच्चों तथा स्टाफ की मौजूदगी में मनाया गया। साथ ही रक्षाबंधन से पूर्व सभी बहनों ने भाइयों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का पावन पर्व भी मनाया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप भदौरिया एवं स्कूल संचालक राधेगोपाल यादव, वाइस प्रिंसिपल सोनपाल यादव तथा समस्त स्टाफ भी मौजूद था।