भिण्ड, 10 अगस्त। सर्किल के कुटरौली ग्राम पंचायत में सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा कामना सुनील सिंह भदौरिया के ससुर एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, विशेष अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पटेल, मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे, सरपंच जयसिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक समाजसेवी सुरेश सिंह भदौरिया एवं सरपंच जयसिंह गुर्जर ने उपस्थित अतिथियों का पगड़ी बांधकर एवं बर्फी से तौलकर स्वागत किया। साथ ही पूरे गांव में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने कहा कि मेहगांव विधानसभा में पहली बात जिला पंचायत अध्यक्ष बना है, इसलिए अब मेरा दायित्व है कि यह विधानसभा का प्रत्येक गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े, अब मेरे जीवन का एक ही गांव एवं गरीब का विकास एवं केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा गरीबों को कैसे मिले, इसकी मैं पूरी कोशिश करूंगा।
विशेष अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, समाज के हर तबके के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं। अब हमें उन योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करना है। आज हमारा सौभाग्य है कि ग्राम पंचायत से लेकर केन्द्र तक हमारी सरकार है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे मण्डल से ज्यादातर सरपंच, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बना है, इसलिए इस बार विकास की अपार संभावनाएं हैं। हमें गांव, गरीब, किसान को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा है, जिससे मिशन 2023 के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी सुरेश सिंह भदौरिया श्रीकृष्ण कटारे एवं ग्राम पंचायत के सरपंच जयसिंह गुर्जर ने अपने विचार रखे एवं उपस्थित गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि इस बार आपकी ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की पूरी कोशिश होगी और सभी मतदाताओं को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम का संचालन जयवीर पुरोहित एवं आभार प्रगट भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी संतोष भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य, चेतन सिंह भदौरिया, रोहित करैया, रामवीर भदौरिया, अरविंद जैन, रामवीर गुर्जर, लोकेन्द्र सिंह, सोनू भदौरिया, उत्तम शुक्ला, वकील भदौरिया, जनक तोमर, वृन्दावन बघेल, स्नेही बघेल, वकील सिंह, लाखन गुर्जर, कैलाश गुर्जर, वीर जाटव, रामधन जाटव, पप्पू बरेठा, रामअवतार बरैठा सहित सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे।