दो कट्टा व सात राउण्ड के साथ इण्डिका कार बरामद
भिण्ड, 09 अगस्त। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार व नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड सुश्री निशा रेडडी के निर्देशन में, थाना प्रभारी देहात विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे केन्द्रीय विद्यालय के पास आईटीआई रोड पर सुनसान एरिया में एक इण्डिका कार क्र. यू.पी.83 एस.1317 से चार आरोपियों 315 बोर के दो कट्टे व सात जिन्दा राउण्ड एवं कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अवैध हथियार व राउण्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी देहात विनोद सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे केन्द्रीय विद्यालय के पास आईटीआई रोड पर सुनसान एरिया में एक इण्डिका कार क्र. यू.पी.83 एस.1317 में चार आरोपी 315 बोर के दो कट्टे व सात जिन्दा राउण्ड सहित पकड़े गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अनिल राठौर, संजीव अली, रशीद खां एवं यूनीस खां निवासीगण दिगदौली, जिला फिरोजाबाद उप्र बताए हैं। आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं। गहने पहने हुए महिलाओं व यात्रियों को अपनी कार में लिफ्ट देते हैं और रास्ते में चेकिंग का बहाना बनाकर साथ में बैठे सभी साथी अपना सामान पैसे गहने उतारकर अपने बैग में रख लेते हैं तथा साथ में बैठी महिलाओं और यात्रियों को भी झांसे में लाकर उसके गहने उतरवाकर बैग में रखवाकर सफाई के साथ यात्रियों के गहने बैग से साफ कर देते हैं। जब यात्री घर पर जाकर अपना बैग चैक करते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उनके साथ ठगी कर गहने और पैसे लूट लिए हैं। उक्त आरोपियों के विरुद्ध उप्र में भी अपराध पंजीबद्ध हैं। चारों आरोपी मोहर्रम के पर्व पर भिण्ड शहर में इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे किन्तु अपने मंसूबे में कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, प्रधान आर गुरुदास सोही, राधेश्याम शर्मा, केशव भदौरिया, मृगेन्द्र सिंह जादौन, सोनेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, उमाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।