भिण्ड, 09 अगस्त। स्वयं सेवकों द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत को 13 से 17 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया व उन्हें पांच झण्डे भी वितरित किऐ। इसी के साथ स्वयं सेविका अश्विनी श्रीवास द्वारा चलाऐ जा रहे ‘अंतर्मन का आनंद’ कायक्रम के तहत स्वयं सेविका काजल भदौरिया के जन्मदिन पर ग्राम स्योंड़ा में बच्चों को खिलौने व चॉकलेट्स वितरित की गईं। ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को लेकर ग्राम ऊमरी व स्योंड़ा में भ्रमण कर उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराने के प्रमुख नियमों व गाइड लाइंस के बारे में अवगत कराया। इस कार्य में आदित्य दुवे, सरोज भदौरिया आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।