भिण्ड, 08 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विपणन वर्ष 2022-23 में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग के समर्थ मूल्य पर उपार्जन हेतु जिला उपार्जन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयनुसार विपण्न सहकारी संस्था भिण्ड एवं विपणन सहकारी संस्था मेहगांव उपार्जन केन्द्र स्थपित किए हैं। जिले में कुल 297 कृषकों ने रकवा 508.98 हेक्टेयर हेतु ग्रीष्मकालीन फसल मूंग के समर्थ मूल्य पर उपार्जन हेतु अपने पंजीयन कराए हैं।
डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा सात से 28 सितंबर तक
भिण्ड। मण्डल द्वारा संचालित डीएलएड प्रथम/ द्वितीय वर्ष (द्वितर्षीय पाठयक्रम) मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम घेषित कर दिया गया है। जिसकी परीक्षा आगामी सात सितंबर बुधवार से प्रारंभ होगर 28 सितंबर को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक संचालित हेागी। परीक्षा में लगभग 61 हजार 27 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदेश में कुल 174 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी, मध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भेपाल ने दी है।