हॉट मिक्स प्लांट से निकलता धुआं बिगाड़ रहा आमजन का स्वास्थ्य

भिण्ड, 07 अगस्त। मेहगांव तहसील मुख्यालय से चार किमी दूर मेघपुरा गांव पर पोरसा सिहोरा सड़क बना रही कंपनी आरसीएल ने बस्ती के बगल से ही हॉट मिक्स प्लांट लगा रखा है, जिसके निकलने वाले धुएं से लोग गत दो वर्ष से परेशान हैं। हॉट मिक्स प्लांट से लगे हुए किसानों के खेतों में लगी फसल भी प्रभावित हो रही हैं, प्लांट से उडऩे वाली धूल और धुआं फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहा है तथा पास में ही लगे गांव जुगे का पुरा के लोग हॉट मिक्स प्लांट से बहुत परेशान हैं।
उनका कहना है कि हम रात में घर से बाहर सोते हैं और सुबह जागते हैं तो हमारे कपड़े काले हो जाते हैं। एक ओर शासन-प्रशासन हजारों रुपए खर्च कर प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और दूसरी ओर अपने फायदे को देखते हुए सारे नियमों को ताक पर रखकर रिहायशी इलाके में गत दो वर्ष से हॉट मिक्स प्लांट चल रहा है। जिले के अधिकारियों और नेताओं की सांठ-गांठ के कारण आज तक कंपनी से कोई सवाल जवाब नहीं किया गया है और ना ही कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का ऐसा कोई कार्य किया गया है कि जिससे प्रदूषण को रोका जा सके। कंपनी के इस तानाशाह रवैया के कारण धूल और धुएं से प्रभावित हो रहे गांव जुगे का पुरा, मेघपुरा और पास में ही लगे पशुपतिनाथ मन्दिर के पुजारी एवं श्रृद्धालु दूषित वायु में सांस ले रहे हैं।
पंचायत के सरपंच सत्यभान सिंह नरवरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि वास्तव में रिहायशी इलाके में स्थापित हॉट मिक्स प्लांट लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।