दुर्घटना में बृद्ध महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 05 जुलाई। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुचायीपुरा निवासी एक वृद्ध महिला की सड़क दुर्घटना में घायल होने से जिला चिकित्सालय भिण्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
ऊमरी थाने में पदस्थ आरक्षक योगेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रविवार को ग्राम मुचायीपुरा निवासी श्रीमती द्रोपती पत्नी हेतराम दोहरे उम्र 65 साल सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल चौकी से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर लिया है।