मेहगांव न्यायालय में रक्तदान शिविर आयोजित

भिण्ड, 04 जुलाई। सिविल न्यायलय मेहगांव में जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता तथा न्यायालय मेहगांव में पदस्थ समस्त न्यायाधीशों उपस्थिति में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालय मेहगांव के समस्त कर्मचारियों ने रक्तदान किया। उक्त शिविर में समझाया गया कि रक्तदान करने से हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा नहीं होता है एवं स्ट्रोक का भी खतरा कम होता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा से दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन के अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित रहती है एवं रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे हमारा शरीर भी निरोगी रहेगा और बीमारी के समय में जरूरतमंदों को भी रक्त मिल जाएगा।