भिण्ड, 30 जून। भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जल वायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जिला स्तर पर स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से वर्षा ऋतु (मानसून सत्र) में जिले में स्थित नदियों से रेत खनन 30 जून की मध्य रात्रि 12 बजे से 30 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।